ये 8 शायरिया जिन्हें पड़के आपका दिल भी रो उठेगा


#1
लेकर आना उसे मेरे जनाजे मे….l
एक आखरी हसीन मुलाकात होगी..।
मेरे जिस्म मे जान न हो मगर…l
मेरी जान मेरे जिस्म के पास होगी




#2

जब भी जी चाहे चली आना हम तेरे ही है..
दिल मे अब तक किसी को बसाया नही मैंने.
#3



उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,

उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..
#4 
कागज़ पे हमने ज़िन्दगी लिख दी,

अशकों से सींच कर खुशी लिख दी,

दर्द जब हमने उबारा लफज़ो पे,

लोगो ने कहा वाह क्या गज़ल लिख द ी!!



#5



नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,

रहे दोनों खामोश पर बात करली,

मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,


इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!





#6





समझा दो अपनी यादो को,


वो बीन बुलाये पास आया करती है,


आप तो दूर रहकर सताते हो मगर,


वो पास आकर रुलाया करती है !!






#7









मुस्कान तेरे होठों से कही जाए न,


आंसू तेरी पलकों पे कही आए न,



पूरा हो तेरा हर खवाब,


और जो पूरा न हो वो खवाब कभी आए न !!





#8









ढलती शाम का खुला एहसास है ,


मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है ,


तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे ...


पर दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है




Post a Comment

0 Comments